मथुरा। आई ओ सी एल ने आज कैप्टन राकेश गैस एजेन्सी महौली रोड़ पर कस्टमर्स डे सेलीब्रेट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई ओ सी एल के डीजीएम श्यामल देवनाथ ने इस अवसर पर सम्मानित ग्राहकों को उपहार वितरित कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केक काटा गया।
श्री देवनाथ ने बताया कि महोली रोड स्थित कैप्टन राकेश गैस एजेन्सी आई ओ सी एल के सभी मानकों को बखूबी पूरा कर सरकारी योजनाओ को घर-घर पंहुचा रही है।
इससे पूर्व गैस एजेन्सी के मालिक राजेश शर्मा ने आमन्त्रित अतिथि अखिल भारतीय चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष फूलडोल महाराज, जूनियर शंकराचार्य स्वामी रामदेवानंद, नेपाल के ब्रहमचारी संत ईश्वर नारायण, आई ओ सी एल के डीजीएम श्यामल देवनाथ, वरिष्ठ सेल्स आफिसर राकेश गुप्ता, केप्टन हरिहर शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। आई ओ सी एल के मीडिया प्रभारी प्रकाश सिह ने बताया कि केप्टन राकेश गैस एजेन्सी अपनी ईमानदारी और बेहतर गुणवत्ता के चलते एलपीजी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है। एजेन्सी में ग्राहकों संख्या लगातार बढते हुए आज 27 हजार ग्राहकों वाली जनपद की नंबर एक एजेन्सी बनकर उभरी है। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया।