मेडिकल और दूध की दुकानें खुलेंगी
कोरोना की चेन तोड़ने को आगे आये व्यापारी
व्यापारियों ने की मांग एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाए सरकार
घोषित आंकड़े अलग हैं घर घर पड़े है कोरोना के मरीज
मथुरा। बढ़ते कोरोना मरीजों की चेन तोड़ने के लिए अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने कल मंगलवार को मथुरा की साप्ताहिक बंदी को कर्फ्यू की तरह बंद रखने का ऐलान किया है। मेडिकल और दूध को छोड़कर सभी दुकानें पूर्णतः बंद रख कर कोरोना को बढ़ने से रोकने की इच्छाशक्ति को मजबूत करने का आह्वान किया गया है ।
मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने बेविनार के माध्यम से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर मथुरा में बेकाबू हो रहे कोरोना केसों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए व्यापारियों-दुकानदारों से आगे आने की अपील की और मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के दिन एक दिनी लॉकडाउन की तरह बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया जिसे मथुरा के अधिकतर व्यापारियों ने समर्थन दिया है। इस बंदी से मेडिकल और दूध की दुकानों से छूट रहेगी और डॉक्टर क्लिनिक और अस्पताल पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष किशोर भरतिया ने कहा कि कोविड के जो घोषित आंकड़े दिख रहे हैं स्थिति उससे कई गुनी ज्यादा खराब है घरों के घर कोरोना की चपेट में हैं और लॉकडाउन ही इस बढ़ते कोरोना को रोक सकता है इसलिए व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी मंगलवार को स्वेच्छा से एक दिनी लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। जिला महा मन्त्री नवीन नागर ने कहा कि आम दिनों में मास्क नहीं पहनने वालों को दुकानदार कोई सामान न दें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और भीड़ इकठ्ठा होने से बचें। बेविनार में महानगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी अल्पाइन महामंत्री चिराग अग्रवाल सर्राफ युवा अध्यक्ष पवन अग्रवाल गिलट वाले सोनू हाथी वाले युवा जिलाध्यक्ष राजू पंडित राकेश गर्ग आढ़ती अरविंद चतुर्वेदी राजकुमार कप्पू बालकिशन चतुर्वेदी कृष्ण कुमार कन्नू आदि मौजूद रहे