मथुरा। रविवार को लॉक डाउन के दौरान मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डा मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर के नए बस स्टैंड क्षेत्र से बीएसए कॉलेज होते हुए भूतेश्वर चौराहा कृष्णा नगर बाजार तक कोविड-19 एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये । नगर आयुक्त ने कहा एक एक गली मोहल्ले सड़क पर सफाई और सेनेटाइजेशन हो रहा है। कोविड पीड़ित मरीज के घर और उसके आसपास इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी में नगर निगम अपने पूरे संसाधनों के साथ मथुरा वृंदावन की जनता के सुखद जीवन के लिए बचनबध्द है। उन्होंने रात दिन लगे निगम के फ्रंट लाइन वर्करों की खुलकर तारीफ़ की है।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केके सिंह, नीरज कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार लवानियां, विपिन कुमार, क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक मधुकर उपस्थित रहे।