राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाबने के बटने जा महावन के खीर मोहन से भरी एक गाडी राया पुलिस ने पकड़ी है। खीर मोहन नष्ट कराते हुए गाडी को सीज कर दिया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक तरफ जिलाधिकारी और एसएसपी पंचायत चुनाबो को साफ निष्पक्ष एबं शांति पूर्ण ढंग से करवाने ले लिए गांव-गांव चौपाल लगा कर मतदाताओं से किसी धमकी डर प्रभोलन में ना आकर मतदान करने की अपील कर रहे है तो दूसरी तरफ प्रत्याशी मतदाताओं को शराब दावत रुपए मिठाई कपड़े बांटकर अपने पक्ष में मतदान करवाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।
नामांकन प्रक्रिया होने के बाद दावतों का दौर शुरू हो चुका है प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हुए है। शनिवार की शाम थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल ने चेकिंग के दौरान बलदेव रोड स्थित गांव नगला पीता के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी संख्या यू पी 86 एम 3611 को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान गाड़ी में ड्राम के अंदर रखे 80 किलो खीरमोहन (रसगुल्ले ) को जब्त कर गाड़ी चालक नीरज पुत्र बच्चूं सिंह निवासी डाकोली गोंड़ा अलीगढको गिरफ्तार कर लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.