मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने शनिवार सुबह नगर पंचायत चौमुंहा और छाता के अलावा नगर पालिका कोसीकलां का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़ गये।
राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर और नालों में जमी सिल्ट को देख माथा ठनक गया। फटकार लगाते हुये तत्काल अधिशासी अधिकारी को सफाई कराने के निर्देश दिये। वहीं अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही के लिये कहा। जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम चौमुंहा अंडरपास, चौमुंहा तिराहा, चौमुंहा बाजार, वेंडिंग जोन आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय उन्होंने सबसे पहले नगर पंचायत चौमुंहा में साफ सफाई व्यवस्था परखी। चौमुंहा में मिली गंदगी एवं सडक़ किनारे जलभराव पर अधिशासी अधिकारी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। ओवरब्रिज पर लटके जालों को साफ कराया जाए। जगह जगह खुली हुई नालियों को स्थाई रूप से ढका जाए।
उन्होंने नालों की सफाई, खाली मकानों, प्लॉट में पड़े कूड़े को हटाने, रेहड़ी पटरी व ढकेल दुकानदारों को व्यवस्थित करते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुकानदारों, रेहड़ी व पटरी वालों, आम जनमानस से वार्ता की तथा सभी को अपने दुकानों के सामने सफाई करने तथा डस्टबिन लगाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने अधिशानी अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि कोई दुकानदार सफाई नहीं रखता है, तो उसे नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों से वार्ता की तथा निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई करे तथा नालियों की सिल्ट की सफाई भी सुनिश्चित करे। सडक़ों के किनारे जलभराव की समस्याओं की दूर करे। अधिशानी अधिकारी 15 दिनों में वेंडिंग जोन में दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करे। इसके बाद डीएम का काफिला नगर पंचायत छाता का निरीक्षण किया।
नगर पंचायत छाता में साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छाता में भी मिली गंदगी पर अधिशासी अधिकारी से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में साफ सफाई बेहतर क्यों नहीं हो रही है। नगर पंचायत छाता में बन रहे नाले, निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय को निर्देश दिए कि उक्त नाले की जांच कराएं। उसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया। कोसीकलां में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। ईओ को निर्देश दिए कि बेसहारा गौवंशों को पकडक़र गौशाला में लाएं। सांडों को एकत्रित कर श्रीपाद गौशाला में भिजवाएं। ईओ गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करे। उन्होंने नगर पालिका कोसीकलां में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा।
कोसीकलां में भी मिली गंदगी पर ईओ से नाराजगी जाहिर की। जगह जगह खुली हुई नालियों को अस्थाई रूप से ढका जाए। जिलाधिकारी ने कस्बावासियों से उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वाशन दिया कि सभी का निदान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला प्रशासन आप लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तत्पर है जो भी सार्वजनिक समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, संबंधित अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि मौजूद रहे।