गोवर्धन। पलसौ गांव में बीती रात एक बार फिर चोरों ने बैंक को अपना निशाना बनाया। चोर बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे केनरा बैंक अज्ञात चोर बैंक के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को बैंक खोलने के दौरान लगी । बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म गायब मिला। चोरों ने एक रोशनदान के नीचे से बैंक के अन्दर दाखिल होने का भी प्रयास किया जिसमे वह सफल नहीं हो सके। मौके पर सीओ रविकांत पाराशर और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पहंचे और जांच पड़ताल की। बैंक शाखा प्रबंधक ने गोवर्धन थाने में तहरीर दी है।
गोवर्धन थाना क्षेत्र में यह बैंक में सेंधमारी का एक माह में दूसरा प्रयास है। पलसौं गांव की बैंक शाखा में सेंधमारी और चोरी से पहले गोवर्धन केनरा बैंक शाखा में भी छत काटकर चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन बैंक की छत में लेंटर की सरिया चोरों द्वारा न काट पाने के कारण वह चोरी करने में असफल हो गए थे।