वृंदावन । बांके बिहारी मंदिर में संडे को जन-जन के आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर की गलियों और प्रमुख बाजार में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। गलियों से बांकेबिहारी मंदिर के गेट तक पहुंचने में भीड़ के दबाव के कारण श्रद्धालुओं का पसीना छूट गया। बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने से लगभग पहले ही मंदिर के द्वार से लेकर बाजार तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं का रेला ने मंदिर प्रवेश किया। मंदिर का चौक और जगमोहन श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। उधर मंदिर के बाहर प्रवेश द्वार पर प्रवेश के लिए भक्तों में होड़ सी मची रही। मंदिर के चौक से लेकर मंदिर की संकरी गलियों में जबर्दस्त भीड़ के बीच से दर्शन करने में भक्तों की हालत पस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोकते हुए मंदिर ओर जाने दिया। इसके बावजूद मंदिर के सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से चोक हो गए। इस बीच हर कोई भक्त किसी न किसी तरह मंदिर के द्वारा तक पहुंचने की कोशिश में लगा आया। भीड़ के दबाव के बीच बच्चे रोने लगे। श्रद्धालु पसीना से तरबतर हुए।
महिलाओं की भी हालत भीड़ के दबाव के कारण पस्त हो गई। घंटों इंतजार के बाद धक्का खाने के बाद श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के दर्शन हो सके। जबकि कनागत के समय श्रद्धालुओं की संख्या कम हो जाती है, लेकिन इस बार कनागत में भी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आई।