मथुरा। नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगे विज्ञापन होर्डिंग यूनीपोल एवं कैंटीलीवर हटाने का निगम की टीम ने अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर कार्रवाई की है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में चले इस अभियान में एक दर्जन फ्लेक्स आदि हटाए गए।
इस संबंध में श्री गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन भवन/ भूमि स्वामियों के यहां बिना अनुमति के प्रचार सामग्री का प्रयोग मिलेगा उनसे हटाने का शुल्क वसूला जाएगा। टीम में कर अधीक्षक उम्मेद सिंह राजस्व निरीक्षक यादवेंद्र कुमार संजय कुमार जीशान मुकेश सिंह सहित प्रवर्तन दल के लोग शामिल रहे ।