मथुरा। मुझे भी कोरोना हो चुका है घबराने की बात नहीं है आराम करने का मौका मिलता है खूब पानी पीजिए अलग कमरे में रहिए। कुछ नहीं होगा मास्क लगाए रखना है। यह बातें आज नगर निगम द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों के घरों पर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करने और बैरिकेडिंग की जमीनी हकीकत जानने के लिए अचानक पहुंचे नगर आयुक्त अनुनय झा ने लोगों से कहीं । शुक्रवार दोपहर पश्चात मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा अचानक जजेस कॉलोनी राधा माधव नगर आचार्य नगर मोती कुंज एनक्लेव पहुंचे। वहा उन्होंने पीड़ितों के घर जाकर उनके हालचाल जाने तथा कोरोना पीड़ितों से संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि आप की सजगता सावधानी ही बचाव है। घबराने की जरूरत नहीं है किसी चीज की आवश्यकता है तो बताइए । कन्टनेमेंट जोन में उन्होंने निवासरत संक्रमित व्यक्तियों से फीडबैक भी लिया।
इस बीच उनको कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में सफाई , सैनिटाइजेशन की व्यवस्था संतोषजनक मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिए कि नियमित इन स्थानों पर सैनिटाइजेशन फागिंग होती रहनी चाहिए । निरीक्षण में उनके साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव, सहायक अभियन्ता रिजवान अहमद, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे। कोरोना ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण के उपरांत जब वह अपने आवास पर लौट रहे थे तो उनकी नजर बालाजीपुरम क्षेत्र के एक खाली प्लॉट पर पड़ी जिसमें गंदगी के ढेर लगे हुए थे । इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई पर्यवेक्षक का एक माह तथा सफाई निरीक्षक का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।