नोएडा । नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर 113 थानाक्षेत्र स्थित आम्रपाली सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक कार में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार से दो शवों को बाहर निकाला गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया। कार से दो लोगों के शवों को निकाला गया, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस बल मौके ने मौक पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मृतकों की पहचान विजय और अनस के रूप में हुई है। विजय बुलंदशहर का रहने वाला था और अनस सेक्टर 53 का रहने वाला था। प्राथमिक की जांच में पता चला है कि दोनों युवक कार से सुबह 6:08 बजे मौके पर पहुंचे थे और तीन मिनट के बाद कार में आग लग गई थी। आज की लपटें इतनी तेज निकलने लगी कि कार सवार दोनों युवक कार से बाहर नहीं निकाल पाए और दोनों की जलकर मौत हो गई। नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि मृतकों के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है और दोनों की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट और फोरेंसिक की टीम में मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है।