फरह। होली पर क़स्बा के चौराहे या सार्वजनिक जगहों पर डीजे नहीं बज सकेंगे। ना ही डीजे संचालक होली पर डीजे या अन्य तेज साउन्ड सिस्टमों को किराये पर देंगे अगर संचालक ऐसा करते हैं तो पुलिस डीजे संचालक के खिलाफ कार्यवाही करेगी। आगामी पर्व महाशिवरात्रि ओर होली को लेकर थाना फरह में आयोजित बैठक में सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने यह दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मौजूद एसडीएस सदर वैभव गुप्ता ने भी सभी ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करते हुये पूर्व के वाद विवादों की जानकारी ली। साथ ही सभी से आगामी त्यौहारों को शान्ति एवं सौहार्दोपूर्वक मनाने की अपील की। बैठक के बाद एसडीम सदर और सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने अन्य पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया।