-बार एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश एवं नवागत जिलाधिकारी का किया जोरदार स्वागत
मथुरा। बार एसोसिएशन द्वारा जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्रा व नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का स्वागत समारोह बार एसो. के बौहरे कन्हैया लाल हॉल में अध्यक्ष सुशील शर्मा एड. की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश ने बौहरे कन्हैया लाल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील कुमार चतुर्वेदी एवं श्याम सुंदर जादौन, उपाध्यक्ष के.के. यादव संयुक्त सचिव शैलेष दुबे आडीटर प्रवीन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष के अलावा सुनील भार्गव त्रिलोक चन्द्र शर्मा, अजय चौधरी, राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव कमल कान्त उपमन्यु एड, स्पेशल डीजीपी पास्को श्रीमती अलका उपमन्यु एड सूर्यवीर सिंह, महावीर पाण्डेय, दिनेश चन्द्र शर्मा मनोज शर्मा रामपुर वाले शिवकुमार लवानियां अनीता चावला अजय उपाध्याय राकेश शर्मा इन्द्र कुमार वशिष्ठ चन्द्रमोहन अग्रवाल संतोष शर्मा अजीत तेहरिया मुकेश खंडेलवाल श्याम बाबू गौतम शिवराम तरकर रनवीर तेहरिया मुकेश खण्डेलवाल, श्यामबाबू गौतम, शिवराम तरकर रनवीर चौधरी राजेन्द्र माहेश्वरी चौ.महावीर सिंह अशोक पारीक राधाचरण उपाध्याय ने जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सभागार में उपस्थित मोटर एक्सीडेंट क्लेम के प्रभारी रनवीर सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर का भी स्वागत किया। वक्ताओ में हुकम चंद्र त्रिवारी नन्दकिशोर उपमन्यु ठा. किशन सिंह बृज गोपाल शर्मा के.सी. गौड राधा रमन उपाध्याय नरेन्द्र सिंह श्याम बाबू गौतम ने अपने विचार रखे ।
जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अधिवक्ताओं की समस्या का निराकरण किया जाएगा व किसी को भी परेशानी का सामना नहीं किए जाने का आश्वासन दिया।