नई दिल्ली । भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ही भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर के खेल में 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया। भारत की हार के बाद सभी फैंस का दिल टूट गया। कुछ फैंस जहां भारतीय खिलाडिय़ों को कोस रहे है तो कुछ फैंस उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी भारतीय प्लेयर्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया। दरअसल, युवराज सिंह ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि विश्वकप अभियान के दौरान इस शानदार जर्नी के लिए आपको बधाई। भले ही फाइनल मैच हमारे पक्ष में नहीं रहा हो, लेकिन आपने कई ऐसे मोमेंट्स बनाए जो हमेशा याद रखा जाएगा और हमें गौरवान्वित किया। एक टीम के रूप में आपने जो हासिल किया उससे आपने पूरे देश को एक साथ ला दिया। आगे बढ़ें और अगले के लिए आगे बढ़ें। इसके साथ ही युवराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप 2023 जीतने पर बधाई दी। युवी ने आगे लिखा, वेलडन रोहित शर्मा, जिस तरह से आपने शानदार कप्तानी की और इतिहास रचा। आपको प्लेयर ऑप द सीरीज जीतने पर बधाई किंग कोहली। आप इसके लायक हो।