मथुरा। महानगर के द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन को जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर बस यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी । पुराने बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ है। यात्रियों को सवारी बसे नहीं मिल पा रही हैं। काफी संख्या में यात्री करीब दो घंटे से बस के इंतजार में अड्डे पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जगह-जगह रोड ब्लॉक कर दी गई है। पुराने बस अड्डे पर आने वाली रोडवेज की बसों को लक्ष्मी नगर पर रोक दिया गया है। वहां से आगे नहीं आने दिया जा रहा है। लक्ष्मी नगर से बसों को गोकुल बैराज की तरफ आगे भेजा जा रहा है।
बस आने का इंतजार करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या अलीगढ़ , बरेली, कासगंज ,मेरठ ,मुरादाबाद के यात्रियों की है। बस न मिल पाने से महिलाएं बच्चे बेहद परेशान हैं। स्टेशन इंचार्ज के पास आकर सवाल पूछ रहे हैं। स्टेशन इंचार्ज उन्हें केवल इतना बता पा रहे हैं कि रूट खुलेगा तब बस अड्डे पर आएगी। दोपहर एक बजे बस अड्डे पर सैकड़ो की संख्या में यात्री मौजूद रहे लेकिन बसे नहीं थी। बस अड्डे पर आने वाले कई यात्री तो जल्दी होने की वजह ऑटो पकड़कर लक्ष्मी के नगर भी गए।
दोपहर करीब 12 बजे से बस अड्डे पर कोई बस नहीं आई। यहां मौजूद कुछ बसे हैं जरूर गंतव्य तक रवाना की गई हैं। बता दें पुराने बस अड्डे से प्रतिदिन करीब 200 बसों का संचालन किया जाता है। अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, बरेली, बदायूं , शाहजहांपुर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्री पुराने बस अड्डे से बस पकड़ते हैं। स्टेशन इंचार्ज गोपाल दास ने बताया कि दोपहर 12 बजे से कोई बस अड्डे पर नहीं पहुंची है। अलीगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे राकेश सिंह ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से घर जाना है, लेकिन बस न मिल पाने की वजह से काफी देर हो रही है। ओंकार सिंह को भी अलीगढ़ जाना है लेकिन बस न मिल पाने की वजह से वह करीब एक घंटे से बस अड्डे पर इंतजार कर रहे हैं।