मथुरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप के फाइनल क्रिकेट मैच को देखने के लिए आज बृजवासियों में भारी उत्साह देखा गया । दोपहर के 2 बजते ही लोगों ने अपने टीवी और मोबाइल फोन ऑन कर लिए और सब काम का छोड़कर मैच देखने में तल्लीन हो गए। मथुरा वृंदावन शहर के कई क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का आनंद लिया वहीं गली मोहल्लों में भी लोगों ने अपने लैपटॉप से बड़े स्पीकर लगाकर मैच को देखा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को लेकर कान्हा की नगरी में कल हवन यज्ञ पूजा अर्चना हुई जिसमें लोगों ने भारत की जीत की प्रार्थना की।
महानगर के बाजारों में सन्नाटा से पसार दिखाई दिया छोटी हो या बड़ी दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आए। मैच में गिल के जल्दी आउट होने से लोग मायूस नजर आए लेकिन विराट कोहली को देख उनकी उदासी मिट गई। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए जिस पर लोग मायूस हो उठे।
महानगर के जनरल गंज क्षेत्र स्थित गली शहीद भगत सिंह में माहेश्वरी कंप्यूटर के स्वामी नवीन माहेश्वरी द्वारा लोगों को मैच दिखाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने लोगों को मैच के दौरान पेयजल और चाय की व्यवस्था भी कराई। वृंदावन में भी कई स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से मैच को दिखा। समाचार लिखे जाने तक 10 ओवर में भारत के 81 रन पर 3 विकेट हो गए थे