मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन करते हुए श्री द्वारकाधीश मंदिर जाने का फैसला लिया तो जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन फानन में द्वारकाधीश मंदिर की ओर आने जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया । यकायक शहरी क्षेत्र में भारी पुलिस का जमावड़ा और रास्ता ब्लॉक देख नागरिक हतप्रभ रह गए। मुख्यमंत्री पहली बार श्री द्वारकाधीश मंदिर आ रहे हैं हालांकि वह यहां दर्शन नहीं कर सकते क्योंकि मंदिर में दर्शन 11:00 बजे बंद हो चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने श्री द्वारकाधीश मंदिर की देहरी स्पर्श का मन बनाया था जिस पर प्रशासन को तत्काल व्यवस्था करनी पड़ी। मंदिर के आसपास सभी ढेल ढकेल दुपहिया वाहन हटवा दिए गए हैं। बंगाली घाट से विश्राम घाट वाले जाने वाले मार्ग को भी बंद कराया गया है। मुख्यमंत्री मंदिर पर दोपहर 1.21 पर पहुंचे। उन्होंने कार से उतरकर मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेका। मंदिर में मुख्यमंत्री ने परिक्रमा भी लगाई। उसके पश्चात वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर प्रस्थान कर गए। मंदिर के समीप योगी के फोटो लेने के लिए लोगो में भारी मारा मारी देखी गयी। इस दौरान लोगों ने जोर शोर से जय श्रीराम के जयकारे लगाए जिनको सुन मुख्यमंत्री मुस्कराये।
मंदिर का मुख्य गेट खोलकर उनको डीएम मंदिर के अंदर ले गए। उनके साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शेलजा कांत मिश्रा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी आदि अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर पर उनका स्वागत राकेश तिवारी द्वारा किया गया।