मथुरा। प्रशासन की हठधर्मिता से नाराज धनगर समाज का अनिश्चितकालीन धरना पच्चीस अक्टूबर से रात दिन चल रहा है। दीपोत्सव के सभी पर्व त्यौहार भी धरना स्थल ही मनाए गए । कल मुख्यमंत्री मथुरा आ रहे है उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाईन पर उतरेगा यहाँ से वह कार द्वारा इसी मार्ग से रेलवे मैदान बृज रज उत्सव में वयवस्था देखने जायेंगे ऐसे में प्रशासन नहीं चाहता कि धरना यहाँ जारी रहे। इस बाबत धरना स्थल पर आंदोलन कारियो से बात चीत करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट सी ओ सिटी और सदर बाजार थाना प्रभारी पहुंचे हुए है।
जिला मुख्यालय पर एसएसपी आवास के पास वट वृक्ष के नीचे चल रहे धरना स्थल पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा कि हम अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए पच्चीस दिन से दिन रात धरना दे रहे हैं, परंतु प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। बीस नवंबर सोमवार को धरना स्थल पर धनगर समाज की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। समिति के उपाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आक्रोशित धनगर समाज कभी भी अपनी आंदोलनात्मक गतिविधियों में परिवर्तन कर सकते हैं और अपने हक को लेकर ही रहेंगे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कभी भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आवास और कार्यालयों पर प्रदर्शन करके अपने गुस्से का इजहार कर सकते हैं।
धरना स्थल पर कलियान सिंह धनगर, सौदान सिंह महाशय, मुकेश धनगर, पुनीत पार्षद, बलवीर प्रधान, इंजीनियर मेदाराम धनगर, आंनद धनगर, सोमवीर धनगर, रूपेश धनगर, हरिसिंह बीडीसी, यादराम धनगर, श्याम सिंह धनगर, राजकुमार धनगर, गोलू पहलवान, रतना धनगर, जग्गो धनगर, रवि धनगर, लालाराम धनगर, निनुआ राम, राजेश कुमार, केप्टन अमर सिंह, रामजीत धनगर, गुलाब सिंह, रोशन लाल, अतर सिंह मास्टर, शिवकुमार आदि ने संबोधित किया।