होशियार सिंह
बाजना। नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को कोविड-19 वार्ड निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया निगरानी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए चेयरमैन देवी राम ने शासन की मंशा के अनुरूप सदस्यों की भूमिका के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि आपकी भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है। बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी आपके माध्यम से ही की जानी है।
नगर पंचायत के समस्त वार्डो में निगरानी समिति का गठन कर दिया गया था। जिसमें उस वार्ड के सभासद एक जागरूक व्यक्ति सफाई कर्मी को रखा गया है। जो कि प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों का पूरा ब्यौरा निगरानी समिति के रजिस्टर में अंकित कर इसकी सूचना प्रत्येक दिन नगर पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। बैठक में ऋषीपाल सिंह प्रमोद पाठक प्रथ्वीराज लोकमन सभासद के साथ सभी निगरानी समिति सदस्य मौजूद रहे।