मथुरा। श्रंगार व्यवसाई लूट-हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने पर समाजसेवी बिल्डर शिवशंकर अग्रवाल शंकर सेठ और गुरू कृपा विलास सोसायटी ने जनपद के पुलिस कप्तान सहित पूरी पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देते हुए 1 लाख रू. का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।
बिल्डर शंकर सेठ का कहना है कि जिस तत्परता से पुलिस कप्तान शैलेश पाण्डेय ने इस केस का खुलासा किया है उससे आम जनता में योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर पक्का विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने सर्विलांस एसओजी तथा हाईवे पुलिस टीम का भी आभार जताया है। ज्ञात रहे कि 3-4 नव. को रात्रि गुरू कृपा विलास कॉलौनी में मुकुट व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल के आवास पर बदमाश मोहसिन और फारूख द्वारा की गई जघन्य घटना से समूचे मथुरा में दहशत फैल गई थी।
इस घटना में मुठभेड में मारे गये फारूख के प्राणघातक हमले से गृहस्वामिन कल्पना अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी जबकि कृष्ण अग्रवाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आवास से बदमाशों ने करीब 30 लाख रू. की नगदी सहित 50 लाख रू. के सोने-चांदी, हीरा के आभूषण चोरी किए थे उनकी शत प्रतिशत बरामदगी पुलिस टीम द्वारा की गई है।
एसएसपी सहित पुलिस टीम को सम्मानित करने के दौरान शिवशंकर अग्रवाल, भाजपा नेता श्याम सिंघल, गुरूकृपा विलास सोसायटी के अध्यक्ष प्रमिल गर्ग, सचिव अनिल ड्रेसवाला, प्रकाश शर्मा उर्फ लालो पण्डित, सुभाष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अजय शर्मा एड़. अजय गोयल आदि पुलिस लाइंस में मौजूद रहे।