मथुरा। दीपावली पर राया कस्बा के आतिशबाजी बाजार में हुई दुर्घटना के पश्चात जिला प्रशासन ने मथुरा में लग रहे महाविद्या कॉलोनी मैदान सहित सभी स्थानों पर पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी है। महाविद्या मैदान में पटाखे की बिक्री को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं मैदान के गेट को बंद कर दिया गया है। गेट के बाहर पटाखे खरीदने वालों आम लोगों की भीड़ लगी हुई है। बिक्री रोकने से दुकानदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई है क्योंकि उन्होंने ₹40 हजार रु किराया देकर दुकान ली है।
पटाखों के बाजार पर रोक लगने से खुलेआम मंडी समिति चौराहे के समीप सर्विस रोड पर पटाखे बेचने वाले एक दुकानदार की मौज आ गई है जबकि वहां भी बड़ा खतरा बना हुआ है क्योंकि दुकान के समीप तेल के गोदाम है। सर्विस रोड के आसपास के लोगों ने पटाखे की हो रही बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताई है।
ज्ञात रहे कि रविवार दोपहर राया के गोपाल बाग में लगे पटाखे के बाजार में अचानक आग लगने से बहुत बड़ी हानि हुई है वहां एक दर्जन करीब दुकान, कई बाइक जलने से स्वाहा हो गई वही कई लोग बुरी तरह झुलस गए है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। राया में हुए हादसे के पश्चात प्रशासन ने मथुरा शहर में खुले मैदान में बिक्री आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। बड़ी संख्या में आतिशबाजी खरीदने आए लोग इन मैदानो के बाहर खड़े हुए हैं।