मथुरा। सिंधी जनरल पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिंधी संत के नाम पर चौराहे या मार्ग का नामकरण कराने हेतु महापौर को ज्ञापन दिया है।
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी तथा प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के कार्यालय में जाकर महापौर डा.मुकेश आर्य बंधु से मिला और उन्हें सिंधी संत के नाम पर चौराहे या मार्ग का नामकरण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत के मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि सामाजिक कार्यों में सदा तत्पर रहने वाला सिंधी समाज पिछले कई दशक से यह मांग उठा रहा है कि मथुरा के किसी चौराहे या मार्ग का नाम वरूणावतार भगवान झूलेलाल जी महाराज तथा सिंधी संत स्वामी लीलाशाह जी महाराज के नाम पर रखा जाए।
लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री ने कहा कि सिंधी समाज सभी महापुरुषों का सम्मान करता है। नगर निगम द्वारा घोषित मथुरा के 48 चौराहे और सड़कों के नामकरण से हमें कोई एतराज नहीं। हमने सिंधी संतों के नाम पर चौराहे / मार्ग या पार्क का नामकरण करने की मांग की है। भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के इष्टदेव नहीं है, बल्कि हमारी हिन्दू संस्कृति के प्रतीक है, जिन्हें जल देवता वरूणावतार लालसाई भी पुकारा जाता है।
महापौर डा.मुकेश आर्य बंधु ने सिंधी जनरल पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वह अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर जल्द ही सिंधी संत के नाम पर किसी चौराहे / मार्ग और पार्क का नामकरण कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में रामचंद्र खत्री, नारायण दास लखवानी, जीवतराम चंदानी, बसंतलाल मंगलानी, गुरमुखदास गंगवानी, सुदामा लाल खत्री, सुंदर लाल खत्री, पीतांबर रोहेला, मुरलीधर गंगवानी शामिल थे।