मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह सुरीर थाना क्षेत्र में नोएडा से आगरा की ओर जा रही स्कार्पियो कार ट्रैक्टर में टकरा कर पलट गई जिससे स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे की राहत टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह गोविंद जेना, देवव्रत पेरिआ, परमिल सी, सुनीता और कल्पना और जगदीशशंकर निवासी रामनगर जिला पूर्वी मिदनापुर पश्चिमी बंगाल स्कॉपियो गाड़ी में नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे।
सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 84 के समीप अचानक अनियंत्रित होने पर स्कार्पियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रैक्टर में टकरा कर पलट गई जिससे स्कार्पियो में सवार देवव्रत पेरिआ, परमिल सी, सुनीता, कल्पना, गोविंद जेना और चालक शंकर जगदीश घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर भी पलटने से चालक नन्दकिशोर निवासी गांव रामनई पुरव जिला पन्ना मध्यप्रदेश घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सुरीर और टोल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेज दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करा दिया।