मथुरा । सिन्धी वेलफेयर फाऊंडेशन रजि मथुरा द्वारा समाज हित मे कार्य किया जाता रहा है व भविष्य मे कराया जाता रहेगा। संस्था का आधार ” मिशन– स्माइल” है अर्थात समाज मे सभी के चेहरे चाहे वह बुजुर्ग हो महिला हो या बच्चे सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना है। नववर्ष के प्रथम सप्ताह मे ही संस्था का एक नवीन कार्यालय अवागढ़ फ़ार्म हाइवे पर खोलकर सभी पदाधिकारियों को समाजहित के लिए आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए संकल्पित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा गीता नाथानी ने कहा कि संस्था द्वारा समाजहित मे कार्य किया जा रहा है व आगामी समय मे भी समाज के सभी वर्गो के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार सेवाएँ प्रदान की जाती रहेंगी। महिलाओ को व बच्चो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता का विकास करना तथा संपूर्ण विकास हेतु उन्हें समर्थन प्रदान करके महिलाओं व बच्चो के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण को बढावा देने के उद्देश्य से इस संस्था की नींव रखी गई थी जिसे आज एक कार्यालय के रूप स्थापित किया गया।
सचिव अनीता चावला एडने कहा कि विगत कुछ वर्षो से कार्य करते हुए हमने समाज मे महसूस किया कि समाज के लोगो में विधिक जानकारी का अभाव है जिसके कारण लोग अधिकारों से वंचित रह जाते है उन्हे जागरुक कर उनके अधिकारो का हनन न होने देना भी संस्था की जिम्मेदारी है ।
कार्यक्रम में संकल्प लेने वालो मे संस्था की उपाध्यक्षा इन्दिरा गंगवानी सह सचिव ज्योति घावरी कोषाध्यक्ष हेमा गंगवानी व प्रचार मंत्री कीर्ति मंगलानी व माला धनवानी रजनी चावला, लक्की मंगलानी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। पण्डित मोहन लाल शर्मा ने हवन पूजा करवा कर विधिवत् तरीके से कार्यालय का शुभारंंभ कराया।