चेतन गुप्ता
सुरीर। कस्बा सुरीर में सोमवार शाम घर में लगे बोर्ड में प्लग लगाते समय किशोर की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। कस्बा नि. ललित कुमार सोनी का 16 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार सोमवार की देर शाम घर में लगे बोर्ड में प्लग लगा रहा था।
इस दौरान करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन पहले नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मथुरा अस्पताल ले जाने की कहा तो परिजन मथुरा स्थित अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। किशोर के मृत होने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।