मथुरा । महानगर के हाईवे थाना अंतर्गत एक कॉलोनी में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने कोठी में घुसकर पति-पत्नी पर प्राण घातक हमला किया जिसमें महिला की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई है। घटना स्थल वाला परिवार धोली प्याऊ वाले शिव शंकर सेठ की पुत्री का ससुराल है और मृतक महिला उनकी समधिन करीब 55 वर्षीय कल्पना अग्रवाल है। कोठी में शंकर सेठ के समधी समधन अकेले थे क्योंकि उनके पुत्र गोविंद अग्रवाल और पुत्र वधू सुरभि काशी वाराणसी दर्शन करने गए हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में शहर के व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता पहुंच गए। एसएसपी शैलेष पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि अभी कुछ खा नहीं जा सकता कि यह वारदात किस इरादे से की गई है। अभी तक वृंदावन में रहने वाले कृष्ण मुकुट पोशाक वालों ने हाईवे स्थित गुरु कृपा विलास कॉलोनी में अपनी नई कोठी बनाई थी। रात को घर में पति-पत्नी अकेले थे।
कॉलोनी के चौकीदार ने बताया कि रात्रि 1:00 बजे करीब कोठी पर ड्राइवर आया था और वह 2:30 बजे सुबह वापस लौटा है फिर सुबह 9:00 बजे पुन: वापस आया उसी ने बताया कि बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है जिसमें कल्पना अग्रवाल की मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बिल्डर शिव शंकर अग्रवाल बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे हैं। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी अपनी कार्रवाई की है।बताया जाता है कि बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR आदि निकाल कर ले गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप गोस्वामी और श्याम सिंघल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शहर की गेट बंद कॉलोनी में हुई उक्त दुस्साहसिक घटना से शहर के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है । नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी महामंत्री सुनील अग्रवाल जिला महामंत्री अजय गोयल प्रमुख मुकुट व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए । उन्होंने कहा कि नगर में चोरी लूटपाट आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लगता है पुलिस प्रशासन इस सबसे बेखबर है । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हत्या एवं लूटपाट से जुड़े अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो मथुरा के व्यापारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।