मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से छह दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 11 नवंबर से 16 नवंबर तक महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. विमलेश द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार अग्रवाल की अनुमति से आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में छात्राओं को आत्मरक्षा की मूल बातें और विभिन्न शारीरिक हमलों से बचने की तकनीकें सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण का नेतृत्व सौरभ वर्ल्ड योद्धा कराटे संघ के अध्यक्ष ने किया। कार्यशाला के पहले दिन की शुरुआत रनिंग और सूर्य नमस्कार से हुई जिसके बाद कराटे कोच द्वारा आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में महिला समिति की सदस्य डॉ. वंदना चौहान, डॉ. वीरांगना सिंह, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. अनु सिंह और छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में 70 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम की सफलता पर केआर कॉलेज के प्रोफेसर अमर कुमार धारीवाल और बीएसए कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रवीश शर्मा ने बधाई दी। महाविद्यालय का यह प्रयास छात्राओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे भविष्य में अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सजग और सक्षम हो सकेंगी।