सीमा में शामिल 20 नवीन क्षेत्रों में नहीं होता था सफाई कार्य
प्रथम चरण में चार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, आठ सफाई पर्यवेक्षक व 31 सफाई कर्मचारी किये गये तैनात
मथुरा। करीब सवा साल से अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे नगर निगम सीमा में शामिल 20 नवीन क्षेत्रो में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन एवं नियमित सफाई कार्य के लिए चार दर्जन सफाई कर्मचारी-अधिकारी बुधवार को तैनात किये गए है। इससे इन ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत हजारों लोग लाभांवित होंगे।
नगर निगम की सीमा विस्तार अंर्तगत 31 दिसंबर 2019 को शामिल हुए ग्राम तेहरा, अल्लैपुर, राजपुर बांगर एवं खादर, राजपुर नौबरामद ग्राम पंचायत क्षेत्र, वृन्दावन खादर देहात भाग, वृन्दावन बांगर देहात भाग, अररूआ खादर, पानीगांव खादर एवं बांगर जहांगीपुर खादर, डांगौली खादर, छटीकरा का आंशिक भाग, चैतन्य बिहार कालौनी, जैंत का आंशिक भाग, सुनरख बांगर व खादर, आटस बांगर व खादर, मुकुन्दपुर, मदनपुरा बांगर व खादर क्षेत्र में सफाई आदि व्यवस्था परसीमन न होने के कारण नहीं हो पा रही थी इसकी जानकारी जब नगर आयुक्त अनुनय झा को हुई तो उन्होंने अधिकारीयो से नाराजगी जताई। आनन् फानन में तुरंत इन इलाकों में चार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं आठ सफाई पर्यवेक्षक तथा प्रथम चरण में 31 सफाई कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर सफाई कर्मचारियों की संख्या में घटौती या बढोत्तरी निर्धारित मानकों के अनुरूप करायी जायेगी। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि सेनेटाइज, फोगिंग कार्य आज कल में उक्त क्षेत्रो में प्रारम्भ हो जायेगा।