मथुरा। मथुरा रोलर स्केटिंग संघ की ओर से मंगलवार को उप्र कर अधिवक्ता संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के 27 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे। डैंपियर नगर स्थित हीरा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 15 व 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहां शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक ओर जहां अपनी कमियों को पहचानने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर वे प्रतिभा को निखरेंगे।
प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बरखा वर्मा धनंजय सिंह रूलर गेम्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के जिला सचिव शैलेंद्र ने ट्रैक सूट वितरित किए।