मथुरा। । मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में सड़कों पर खुलेआम आवारा घूमते गोवंश को पकड़ने का अभियान नगर निगम की टीम द्वारा चलाया गया। अभियान में टीम द्वारा अलग-अलग स्थान से करीब चार दर्जन गोवंशों को पड़कर अलग-अलग गौशाला भिजवाया गया है।
नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्रांतर्गत सड़कों ,परिक्रमा मार्ग एवं मंदिर के आसपास क्षेत्र तथा मुख्य मार्गों पर आवारा गोवंश को पकड़ने की मांग पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा अभियान चलने के निर्देश दिए गए। अपर नगर आयुक्त रामजी लाल द्वारा मंगलवार को निराश्रित/आवारा गौवंशो को पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कोतवाली रोड़ से होली गेट, डैंपियर नगर, विकास मार्केट के रास्तों से होकर सौंख अड्डा तथा डीग गेट से मसानी रोड तक महाविद्या चौराहा जन्मभूमि क्षेत्र एवं अग्रसेन चौराहे से कच्ची सड़क तक कुल 19 निराश्रित/आवारा गोवंशों को पड़कर वृंदावन स्थित नगर निगम मथुरा-वृंदावन की कान्हा पशु आश्रय गौशाला पहुंचाया गया।
सोमवार को सदर क्षेत्र से कृष्णापुरी तिराहे तक 15 गोवंशों एवं 4 भैंस की पाडिया को पड़कर वृंदावन स्थित नगर निगम मथुरा-वृंदावन की कान्हा पशु आश्रय गौशाला पहुंचाया गया। नगर आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार शहर के सभी जोन में आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़ने का अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है ।