मथुरा। महानगर में बृजवासी मिठाई बालों के मैनेजर से नगर निगम के कथित कर्मचारी अधिकारी बनकर घी बेचने के नाम लाखों रु की ठगी करने वाला शातिर गिरोह के चार बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए हैं जिनमें से तीन बदमाश को गोली लगी है। इस गिरोह ने मथुरा के ही एक कोल्ड ड्रिंक व्यापारी से भी हजारों रुपए की ठगी की थी । तीनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहावत है कि यदि पुलिस ठान ले तो अपराधी कितनी भी चालाकी कर ले भले ही पाताल लोक में छिप जाये परन्तु पुलिस से बच नहीं सकता। ये बात बीती रात्रि हुई मुठभेड़ से सत्य साबित होती है। पिछले महीने की 31 जनवरी को शातिर टटलू गैंग के बदमाशों ने नगर निगम का अधिकारी गुप्ता बनाकर जनपद के सबसे बड़े मिष्टान विक्रेता बृजवासी मिठाई वालों के मैनेजर लोकेन्द्र से जी एस टी से पकड़ा गया घी को कम दामों में बेचने की बात कहकर करीब पौने दो लाख रु नगर निगम के जनरल गंज स्थित कार्यालय परिसर बुलाकर हथिया लिए थे। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गयी। इससे पूर्व इसी तरह इस गिरोह ने एक कोल्ड ड्रिंक व्यापारी से भी ठगी की थी। एक साथ हुई ठगी की घटना से डी आई जी शैलेश पांडेय भी चकरा गए कि प्रतिष्ठित व्यापारियों से ठगी उनके राज में होना चिंता की बात है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कई टीम बनाकर टटलू गैंग को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया। सर्विलांस टीम बदमाशों की लोकेशन और cctv में आये फुटेज को तलाशने में जुट गयी जिसका परिणाम ये रहा कि बीती रात्रि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को इनकी सुरागरसी लग गयी। माल गोदाम रोड पर कच्चा रास्ता पास मुठभेड़ में 4 अन्तर्राज्य शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए जिनमें से 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए । इनके कब्जे से व्यापारियों से ठगे गये 1,70,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त कार व भारी मात्रा में असलाह/कारतूस बरामद हुए है ।
गिरफ्तार घायल बदमाशो के नाम अदलखा उर्फ मुच्छी पुत्र ओमप्रकाश नि. राजीव नगर थाना सैक्टर-14 गुडगांव राजकुमार पुत्र मदनलाल नि.मदनपुरी थाना न्यू कालौनी गुडगांव राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र नानक चन्द्र नि. हीरा नगर थाना शिवाजी नगर गुडगांव एवं विजय कुमार पुत्र स्व. राधेश्याम मोर्डन टाउन थाना सिटी गुडगांव हरियाणा बताये गए है।
इस संबंध में एस पी सिटी डा अरविन्द कुमार सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि ये गिरोह प्रत्येक घटना के लिये अलग से मोबाइल व फर्जी पते पर सिम कार्ड खरीद कर ट्रू कोलर पर गुप्ता जी नगर निगम का नाम सेव कर अलग अलग जनपद में नगर निगम कार्यालय पर जाकर गूगल से प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान / मिष्ठाई की दुकान / कोल्ड ड्रिंक सप्लायर्स के मोबाइल नंबर सर्च करके वार्ता करते हैं और जब्त किया गया घी / रिफायंड / कोल्ड ड्रिंक सस्ते दाम पर बेचने का लालच देकर डीलिंग करके नगर निगम कार्यालय पर व्यापारी को बुलाकर अपना गलत नाम बता कर गुमराह करके लाखों रुपये अपने एक साथी के हाथों लेकर व्यापारी को रसीद व गेट पास पर्ची कटवा कर निकल जाते हैं और एक घटना करके फर्जी पते पर ली गयी सिम कार्ड व मोबाइल को तोडकर फैंक देते हैं तथा दूसरी घटना करने के लिए यही क्रम जारी रखते थे। 31 जनवरी को ब्रजवासी मिष्ठान भण्डार के मैनेजर से 1,87,000/- रुपये व 13 दिसम्बर 24 को कोल्डड्रिंक थोक सप्लायर्स के साथ 86,000/- रुपये की धोखाधडी करके रुपये लेकर भाग गये थे । उक्त बदमाशों का गिरोह मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, कानपुर, दिल्ली, मानेसर गुडगांव, फरीदाबाद हरियाणा व देहरादून उत्तराखण्ड आदि स्थानों पर इसी प्रकार से प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ घटनायें करता रहा है।