लखनऊ । अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है। 30वें अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61329 वोटों से बढ़त बना ली। भाजपा को 1,45,685 मत मिले। सपा को 84,266 मत प्राप्त हुए।
बता दें, सपा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया था । जबकि बीजेपी ने सपा के पीडीए वाली जातीय समीकरणों की काट के रुप में चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया था और इसमें कामयाब भी रही है ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना सधा। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बधाई देता हूं ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत को लेकर आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। यह शुरुआत है, साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। उन्होंने दिल्ली में मिली जीत को लेकर कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है।