मथुरा। शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा होटल मुकुंद पैलेस में होम लोन एक्सपो और पीएम सूर्य घर योजना का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
इस होम लोन एक्सपो का मुख्य उद्देश्य सभी संभावित ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर होम लोन से सम्बन्धित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना और अधिक से अधिक लोगों को मौके पर ही होम लोन को स्वीकृत करना है। शहर के बिल्डर्स, रेरा एजेंट्स, सोलर वेंडर्स, इंटीरियर डेकोरेटर्स, मूल्यांकनकर्ताओं तथा पंजाब नेशनल बैंक अलीगढ़ मंडल के शाखा प्रबंधकों ने सहभागिता की ।
मंडल प्रमुख राजेश कुमार ने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस होम लोन एक्सपो में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर का लाभ उठाएं । प्रदर्शनी का समापन ८ फर. को होगा। इस अवसर पर राजेश कुमार मंडल प्रमुख राजेश कुमार पांडेय उप मंडल प्रमुख अलीगढ़ पंजाब नेशनल बैंक की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। साथ ही पीएनबी की बहुत सी शाखाओं के शाखा प्रमुख अन्य स्टाफ सदस्य तथा सम्मानित ग्राहक भी मौजूद थे।