मथुरा। जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्नी (शिक्षिका) का स्थानान्तरण करने को फोन पर धमकी देने वाला फर्जी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष के पीए को थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांड़े ने बताया कि 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र के निजी सचिव बंसत लाल शर्मा ने थाना सदर बाजार में लिखित तहरीर दी थी।
तहरीर के अनुसार अज्ञात युवक ने दो मोबाईल फोन नंबर से अपने आप को ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष का निजी सचिव बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक फोन करके स्वयं की पत्नी (शिक्षिका) का स्थानान्तरण करने को धमकी दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने रिर्पोट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाला श्याम नरेश शर्मा पुत्र स्व. अनन्त कुमार शर्मा निवासी 09 राजीव भवन के सामने वाली गली 32 सिविल लाइन्स थाना सदर बाजार को ईगल ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जाता है इस जालसाज ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को भी किसी काम के लिए किया था फोन।