महाकुंभ नगर । प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मां गंगा पूजा की। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ स्नान किया और परिक्रमा की। उन्हाेने स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य भी दिया और देश में समृद्धि शांति की कामना की।
प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 में 24 फरवरी को कुंभ के मौके पर यहां आये थे और स्नान ध्यान के बाद उन्होने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे। श्री माेदी पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज आये थे और 5500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओ का उदघाटन किया था। इस बीच महाकुंभ में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया। अधिकृत जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक 37 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे जिन्हे मिला कर अब तक महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।