मथुरा। सोमवार को घर से सर्विस के लिए होंडा शोरूम पर खड़ी स्कूटी को लेने गया किशोर का शव हाईवे पर नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर की हत्या उसके ही दोस्त ने अपहरण की अपरहण की फिरौती वसूलने के लिए की थी। पुलिस ने चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस लाइन की सभागार में डीआईजी एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवार को गोविंद नगर के लाल दरवाजा पुराना जवाहर स्कूल निवासी मृतक तरुण के पिता योगेश ने थाने पर बेटा गुम और अपहरण होने का अंदेशा व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर एसपी सिटी के निर्देशन में सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन में जुट गए। परिजनों से जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उनकी निशान देही पर आगरा दिल्ली हाईवे स्थित राजीव एकेडमी के समीप नाले से तरुण का शव बरामद किया है।
डीआईजी ने बताया कि अभियुक्त कुश द्वारा अपने मित्र साहिल, हर्ष व लव के साथ मिलकर योजना बद्ध तरिके से रुपये कमाने की लालच में सोमवार को तरुण का अपहरण करने के उद्देश्य से महाविघा में अपने मकान में पार्टी करने के बहाने से बुलाया तथा साहिल की मोटरसाईकिल से कुश और हर्ष तरूण को बैठाकर निवाड वाली फैक्ट्री के पीछे से लियाकत पैलेस के सामने वृन्दावन रोड तथा आगे से गली के माध्यम से गुरूद्वारा गोकुल रेस्टोरेन्ट की ओर से महाविद्या में लव और कुश के मकान में जहाँ कोई नही रहता है में ले आये जहाँ साहिल व लव पहले से ही मौजूद थे । बहाने से तरूण का मोबाइल फोन ऐलाईट स्कूल के पास ले जाकर स्विच ऑफ कर दिया जिससे लव व कुश के घर की लोकेशन न आये तथा वापस घर आकर तरूण के परिवार से फिरौती मांगने की योजना बनाने लगे तो तरूण को शक हो गया वह भागने की कोशिश करने लगा और चिल्लाने लगा तो उसको अन्दर वाले कमरे में पटक दिया, साहिल उसके सीने पर चढ गया हर्ष ने उसके पैर पकड लिये तथा लव ने हाथों को पकड लिया तथा उसका मुँह बन्द करने लगा तो तरूण ने हर्ष के हाथ पर काट लिया तो उसके मुंह में कपडा व हाथ ठूंस लिया गया और मफलर से गला घोटकर चारों ने उसकी हत्या कर दी हत्या करने के बाद चारो ने शव को बांधकर छोटा कर दिया गया ताकि लोगों को शंका न हो तथा प्लास्टिक की लाल रस्सी से बांधकर 02 जूट के बोरों मे रखकर ऊपर से खाखी कार्टून मे रखकर सफेद रस्सी से बांधकर साहिल व लव द्वारा मोटर साइकिल पर रखकर मसानी लिंक रोड होते हुए एनएच 02 पर स्थित राजीव अकेडमी के किनारे मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर अन्दर नाले मे फेंक दिया था तथा तरूण के घरवालों के साथ आकर उसको ढूँढवाने का नाटक करने लगे, तथा पुलिस की गतिविधियों पर ध्यान दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।