मथुरा। बिजली विभाग ने विघुत चोरी रोकने के लिए विशेष महाअभियान चलाया। करीब 100 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। 178 मीटर बाहर किए गए। अभियान से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। लाखों रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। सोमवार को देहात सर्किल के एसई विजय मोहन खेड़ा ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। एसडीओ लक्ष्मीनगर सचिन द्विवेदी के निर्देशन में टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में 26 लाख के बकाए पर करीब 200 कनेक्शन कटवाए। सात स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। वाद-एक्सईएन राया राजनाथ यादव ने भी टीमों का कार्य चेक किया। देहात सर्किल में 52 स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। शहरी क्षेत्र में भी 17 स्थानों पर चोरी पकड़ी। 48 लाख से अधिक का राजस्व वसूला। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत ने भी शाम को अभियान की समीक्षा की।
मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एस के जैन ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को शहर एवं देहात क्षेत्रों में इंजीनियरों ने टीमों के साथ चेकिंग की। दिन भर चेकिंग की जाती रही। अभियान में करीब 100 स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। इनका लोड करीब 150 किलोवाट था। 55 उपभोक्ताओं के टेरिफ चेंज किए गए। 132 का लोड बढ़ाया गया। 178 उपभोक्ताओं के अंदर लगे मीटरों को बाहर कराया गया। 674 उपभोक्ताओं ने 51 लाख से अधिक की धनराशि जमा की। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत,एसई देहात विजय मोहन खेड़ा ने समीक्षा कर अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं