मथुरा । जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार रौतेला की मां रामबेटी पत्नी सीएम रौतेला का सोमवार को निधन हो गया। वह उम्र 75 साल की थीं। 31 जनवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिन्हे मथुरा में आरोग्य प्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सोमवार को रात आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर में हाथरस जनपद के ब्लाक हसायन अंतर्गत गांव रती का नगला में किया जाएगा। उनके पुत्र रामकुमार रौतेला , योंगेंद्र कुमार रौतेला, पुत्री रेखा, मिथलेश और ममता तथा पौत्र वंश, देव और कान्हा हैँ।