मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त ने सोमवार से भूतेश्वर क्षेत्र स्थित जलकर परिसर में बनी नई बिल्डिंग में विधिवत पूजा अर्चन कर नए कार्यालय में बैठना प्रारम्भ कर दिया है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नए ऑफिस में बैठने से पूर्व कार्यालय में पूजन कराया। कार्यालय में उनसे मिलने बड़ी संख्या में पार्षदों ने भेंट की। इस दौरान पार्षद तिलक वीर राजीव कुमार सिंह राजवीर चौधरी मुन्ना मलिक विकास दिवाकर आदि दो दर्जन से अधिक पार्षदों ने नगर आयुक्त को बुके देकर उम्मीद जताई कि नए ऑफिस में अधिक से अधिक जनता की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि अब प्रतिदिन जन सुनवाई आदि कार्यक्रम इसी दफ्तर से संपादित किए जाएंगे।
इस नवीन कार्यालय में सबसे बड़ा ऑफिस महापौर का है वह ग्राउंड फ्लोर पर बैठेंगे। प्रथम मंजिल पर नगर आयुक्त सहित सभी उच्च अधिकारियों के अलग-अलग कक्ष बने हुए हैं।
नए कार्यालय में नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास और निर्माण कार्यों को तेजी से करने के सख्त निर्देश दिए
जनरल गंज स्थित कार्यालय सिटी जोन कार्यालय के तौर पर काम करेगा। यहां के प्रभारी अधिकारी राम जी लाल प्रतिदिन जन समस्याओं आदि की कार्यवाही करेंगे।