मथुरा । रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक से दो युवकों को चांदी की ईंट सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों युवको से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म 1 पर सोमवार रात 11 बजे आगरा क्राइम विंग के हेड कांस्टेबल अजयपाल सिंह मीना और आरपीएफ के एएसआई रामनरेश यादव गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो युवक ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे। दोनों के पास एक एक बैग था, जो छुपाकर रखा हुआ था। टीम को शक हुआ, जिसके बाद दोनों से जानकारी ली।
दोनों युवक कुछ नहीं बोल सके। टीम ने बैग की तलाशी ली, जिसमें 41.130 किलो ग्राम चांदी की ईंट रखी हुईं थी। आरोपियों ने बताया कि वह कोटा बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी टीकम पुत्र रामबाबू निवासी गांव बिसावर थाना सादाबाद जिला हाथरस और मनोज कुमार पुत्र रामबाबू निवासी गांव बिसावर थाना सादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों युवक चांदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जीआरपी की सूचना पर जीएसटी टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।