मथुरा। कोरोना कंट्रोल कार्यो के साथ साथ नगर निगम अपनी आय बढ़ाने में रिकार्ड बना रहा है ओ.टी.एस. योजना के अर्न्तगत नगर निगम को 1 मात्र 11 दिनों में 67 लाख 62 हजार 801 रू की धनराशि टैक्स के रूप में प्राप्त हुई है। नगर आयुक्त अनुनय झा की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। राजस्व वसूली में वृद्धि के दृष्टिगत समस्त बकायेदारों हेतु एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) 1अप्रैल से 30अप्रैल 2021 तक चलायी जा रही है। मात्र 11 दिनों में नगर निगम के पुराने बकायेदारो से 67 लाख 62 हजार 801 रू की धनराशि बकाया कर के रूप में प्राप्त हुयी है।
पार्षद मूलचंद्र गर्ग का इस बारे में कहना है कि पूर्व में टेक्स की दर काफी थी जब फिरोजाबाद नगर निगम की तर्ज पर टैक्स लगाने की कार्यवाही की गई है उससे जनता की जान में जान आई है। अब जनता टैक्स देने के लिए तत्पर है बस निगम के कर्मचारी बसूली कार्यवाही ईमानदारी से करे।
इसके अतिरिक्त 30 अप्रैल 2021 तक यह योजना लागू है। योजना के अर्न्तगत नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों द्वारा वार्ड वार कैंप लगाये जा रहे हैं। बकायेदार इस योजना का लाभ उठा रहे है । इसके साथ-साथ वर्ष 2021-22 का कर जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट का अतिरिक्त लाभ भी निगम दुवारा दिया जा रहा है।
मथुरा वृंदावन नगर निगम के नवागत कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने दावा किया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स 100% किया जाएगा तथा सभी सरकारी विभागों से भी टैक्स की तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा टैक्स विभाग में ऑनलाइन सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति /संस्था घर बैठे अपना टैक्स बिल देखकर जमा कर सकें । सोमवार को निगम के सी टी ओ श्री गौतम ने कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि संपत्ति कर के जितनी भी बड़े बकाएदार हैं उनसे वसूली 30 अप्रैल के पश्चात की जाए । उन्होंने बताया ओटीएस स्कीम के अंतर्गत इस माह करीब ₹2 करोड़ की वसूली होने की संभावना है। निगम क्षेत्र में जितने भी मोबाइल फोन टावर लगे हैं उनका सर्वे किया जाएगा ताकि उनसे टैक्स वसूला जा सके। इसके अलावा निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस वर्ष करीब 20 करोड़ रू वसूली का टारगेट रखा गया है।