मथुरा। जनपद में कोरोना केसों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हो रही है अब तक करीब 900 लोग वर्तमान में संक्रमित है। जिला प्रशासन और नगर निगम कंट्रोल करने के लाख जतन कर रहा है। नगर आयुक्त अनुनय झा स्वयं सेनेटाइज फोगिंग सीलिंग की कार्यवाही पर पल पल नजर बनाये हुए है। मथुरा वृंदावन के समस्त सार्वजनिक स्थलों, बैंक, अस्पताल, बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालयों एवं कन्टेनमेंट जोन में सफाई मित्रों द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। गलियों में हैंड स्प्रे सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
सोमवार को अन्तापाडा बृज एन्क्लेव, इलाहाबाद बैंक, सौख अड्डा, भारतीय स्टेट बैंक, गोविन्द गंज, कृष्णा पुरी, पेडा लड्डू धर्मशाला, राया रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, लोहबन, होली गेट, छत्ता बाजार, दलपत खिडकी, गताश्रम टीला, रतन कुण्ड, कूचा सुनारन गली, मानिक चौक,रतन कुण्ड, गली दुर्गाचुन्द, नारी निकेतन, चौक बाजार, नया बाजार, द्वारिकाधीश मन्दिर, केशव मन्दिर, मलपुरा, भूतेश्वर, आजमपुर, हरीनगर, सरस्वत जी के मकान के पास, शिवासा स्टेट,श्री जी गार्डन, श्री जी धाम, ट्रान्सपोर्ट नगर, पाली खेडा, लाजपत नगर, आनन्दपुरी गली न0 1 , प्रकाश नगर, नवादा, टाउनशिप रिफाईनरी , रांची बांगर , शान्ती नगर, सीडीएस नगर, कचहरी, कोर्ट परिसर, न्यायालय, एसएसपी आवास, पुलिस अधिक्षक अपराध कार्यालय, महिला थाना, कलैक्ट्र् कन्ट्रोल रूम, नगर आयुक्त आवास, जज मयूर जैन आवास, दामोदर पुरा, जजेज कॉलोनी, विश्वेन्द्र सिहं आवास, भूत गली, ज्ञान गुड्दी, बंशी वट, कुम्हार गली, किशोरपुरा,गांधी नगर, पुराना बाजार, प्रताप बाजार, गोविन्द फेज, योगानन्द, अक्रूर गांव, राधा निवास, गली न 4 , गौरा नगर, तिकोकिला आश्रम, फोगला आश्रम, नाराय़ण सेठ वाली कोठी, शीतल छाया, साक्षी माहाराज वाली गली, राधा पार्क वाल गली, कुँज विहार, ललिता आश्रम के पास, हरिहर आश्रम, भागवत निवास सोध संस्थान के सामने, हाथी टीला, 41-रामनगर, केलाश नगर, आदर्श नगर में सेनेटाइजेशन कार्य कराया गया।
इसके अतिरिक्त टैंकरों के माध्मय से नगर के मुख्य मार्गों वृन्दावन में अटल्ला चुगीं से विद्यापीठ चौराहे तक, अटल्ला चुगी से चुंगी चौराहे तक, विद्यापीठ से दाऊजी तिराहे, बांकें बिहारी रोड तक, दाऊजी तिराहे से बनखण्डी महादेव होते हुये लोई बाजार, निधिवन व अनाज मण्डी तक तथा मथुरा में डीग गेट ,भरतपुर गेट, होली गेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, द्वारिकाधीश मन्दिर, भूतेश्वर चौराहा , गोवर्धन चैराहा , क्वालिटी तिराहा, पुराना बस स्टेण्ड , आर्य समाज फाटक पर सेनेटाइजेशन कराया गया।