मथुरा। पंचायत एवं नगरीय निकाय के त्रिस्तरीय निर्वाचन में लगाई गई ड्यूटियों में अनिमितता के मामले प्रकाश में आ रहे है। सबसे जयादा मामले महिला कर्मचारियो के है जिनकी 60 – 70 किलोमीटर दूर ड्यूटी लगा दी गई है।
यूटा ने एक पत्र के माध्यम से तमाम विसंगतियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को बिंदुबार अवगत कराया जिसमे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दम्पति कर्मचारी में से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त रखने, किसी भी प्रकार के असाध्य रोग व दिव्यांग शिक्षक शिक्षिकाओं, गर्ववती महिलाओं, बीएलओ, व महिला शिक्षिकाओं को ड्यूटी से मुक्त रखने एवं महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी कार्यरत ब्लॉक से काफी दूर ब्लॉकों में लगाने एवं महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी में लगाए जाने जैसी तमाम विसंगतियों को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने विचार कर मानवीय आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने की माँग की है। जिससे जनपद में परेशान शिक्षक,शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान हो सके।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसो. के जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने बताया कि 60 से 70 किलोमीटर दूर महिला शिक्षा मित्रों की ड्यूटी लगा दी गई है जिससे उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना होगा इसके अलावा जिन शिक्षामित्रों का स्वास्थ्य खराब है उनकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है तथा महिला शिक्षा मित्रों जो गर्वभती है उनकी भी ड्यूटी लगा दी है इससे शिक्षामित्र में रोष व्याप्त है। आज राजीव भवन में रवि किशोर त्रिवेदी जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि पीड़ित शिक्षामित्रों को ड्यूटी से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष साजिद अहमद वीरेंद्र सिंह यतेंद्र सिंह ओमवीर सिंह प्रेमलता पूनम शर्मा निशा शकील अहमद आदि शिक्षामित्र मौजूद थे