मथुरा । महानगर में साफ-सफाई व्यवस्था , जल निकासी, सड़क/मार्ग मरम्मत कार्य , प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा निरन्तर वार्डों में भ्रमण करते हुये पायी जाने वाली कमियों का निस्तारण त्वरित रूप से कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा वार्ड सं0 49 डेम्पियर नगर में नगर निगम द्वारा कराये रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मनोज कुमार शर्मा अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त गोपाल गर्ग नगर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह जोनल सेनेटरी आफिसर सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा रेलवे लाइन से लेकर के0आर0 डिग्री काॅलेज भैंस बहोरा तक सम्पूर्ण नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज ही नाला सफाई हेतु रोस्टर/प्लान तैयार करते हुये नाले की सफाई का कार्य कराया जाये। नाला सफाई कार्य की सतत् निगरानी की जाये। नाला सफाई कार्य का फीडबैक लिये जाने हेतु स्थानीय निवासियों के मोबाइल फोन नम्बर लिये जाने हेतु निर्देशित किया।
नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाले के साथ-साथ वार्ड में भी सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने स्थानीय जनता से अनुरोध किया है कि प्रतिदिन अपने घरों का कूड़ा नगर निगम की डोर टू डोर गाड़ी अथवा सफाई श्रमिक को दें। यह भी अनुरोध किया गया कि नालों में किसी भी प्रकार कचरा, कपड़े आदि सामग्री न फेंके।