मथुरा। अब जल्द ही कलेक्ट्रेट परिसर की सभी बिल्डिंग नई रंगत में दिखाई देगी। करीब एक दशक बाद कलेक्ट्रेट परिसर की सभी इमारतों की रंगाई पुताई होने जा रही है। कलेक्ट्रेट के अलावा डीएम कोठी के लिए यह आदेश जिलाधिकारी सीपी सिंह ने दिए हैँ।
जनपद का दायित्व संभालने के साथ ही नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया था। इस दौरान परिसर स्थित सभी ईमारतों की रंगाई पुताई के निर्देश सिटी मजिस्टेट को दिए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले व्यक्ति को भी अच्छे वातावरण का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए साफ सफाई पुताई रंगाई और साफ सुथरे शौचालय और फुलदार पौधे होने चाहिए।
गौरतलब रहे कि कलेक्ट्रेट की विभिन्न ईमारतों की रंगाई पुताई करीब एक दर्शक बाद होगी। हालाँकि पुरानी बिल्डिंग के नवीन निर्माण के दौरान उसकी रंगाई पुताई की गई थी लेकिन बाकी बिल्डिंग यथावत रही थीं। अब सभी एक रंग की होने जा रही हैँ। इसकी शुरुआत डीएम कार्यालय भवन से होगी । कलेक्ट्रेट के साथ ही डीएम ने कोठी की रंगाई पुताई के भी निर्देश दिए है ।