मथुरा । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त बैंक शाखा प्रबंधक अपने-अपने बैंको में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत ऋण हेतु लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करते हुए युवाओं को स्व-रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक आवेदनों को जांचे तथा भौतिक निरीक्षण कर अधिकाधिक ऋण के आवेदकों को नियमानुसार निस्तारित करें । इस कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 250 युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिन्हें 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन निदेशक आरसेटी प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक नोडल उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की मुख्य जानकारी देते हुए बताया कि 1 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दिया जाना है इसके लिए 21 से 40 वर्ष आयु, न्यूनतम 8 वीं पास की शैक्षणिक योग्यता तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आवश्यक है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार एल.डी.एम सहित जनपद में समस्त बैंको के डीसी व मुख्य बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।