मथुरा। नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जनपद के चार एसडीएम की नीद उड़ा दी हैँ। ग्रामीण अंचल की इन चार तहसीलों के एसडीएम के जिला मुख्यालय आवास का आवंटन निरस्त करने संबंधी आदेश की जानकारी लगते ही बीती रात उक्त एसडीएम को तहसील मुख्यालय पर ही तहसीलदार के यहाँ रहकर रात गुजारनी पड़ी है।
चार्ज लेने के चंद घंटे बाद ही नए जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जिला मुख्यालय पर रात्रि बसेरा कर रहे जनपद के सभी एसडीएम का आवास आवंटन निरस्त करने के आदेश दिए हैँ। इस आदेश की भनक लगते ही जनपद की ग्रामीण अंचल के चारों एसडीएम के पैरों तले जमीन खिसक गई।
गोवर्धन में एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, छाता एसडीएम श्वेता, एसडीएम महावन आदेश कुमार और एसडीएम मांट जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन तैनात है । शासन की व्यवस्था के अनुसार तहसील मुख्यालय पर ही सभी एसडीएम को रात्रि में रहने के आदेश है लेकिन एसडीएम तहसील के बजाय जिला मुख्यालय पर ही रह रहे है ।
ऐसे में सभी के आवास आवंटन निरस्त होने संबंधी आदेश की जानकारी लगते ही संबंधित एसडीएम बीती रात जिला मुख्यालय आवास नहीं गए। सभी ने तहसील मुख्यालय स्थित तहसीलदारों के आवास पर ही रात गुजारी है। कुछ ने तहसीलदार आवास के बजाए तहसील पर अन्य विकल्प रात्रि विश्राम के लिए अपनाए।