महावन: महावन तहसील परिसर में सोमवार को समाधान दिवस जिलाधिकारी चंदप्रकाश सिंह की मौजूदगी में लगाया गया समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें मिली जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय समाधान दिवस में पहुंचे उन्हें देखते ही शिकायत कर्ताओं की कतार लग गई। गांव कारब से किसान राजन सिंह अपने परिवार के साथ समाधान दिवस में पहुंचे उन्होंने कहा बारह वर्ष से लगातार खेत के बटवारे के लिए एसडीएम न्यायालय में तारीख कर रहा हूं मकान बनाने की कोशिश करता हूं तो स्टे ऑर्डर देकर मेरा मकान बनने से रोक दिया जाता है हमारा बटवारा नहीं हो पा रहा है।
पचावर के प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया सरकार द्वारा गांव में आरसीसी केंद्र बनाया गया है उसके लिए रास्ता निकाला गया था अब गांव के लोगों ने रास्ते को अपने खेत में मिला लिया गया है जिससे बने केंद पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है।
गोकुल से मौनी बाबा आश्रम के कर्मचारी गिर्राज प्रसाद एवं रामप्रकाश ने शिकायत की उन्होंने बताया कि मंदिर में हम लोग काफी समय से पूजा-अर्चना कर रहे हैं न्यायालय के आदेश भी हैं लेकिन कुछ दबंग लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोक रहे हैं।
गांव होल्ला के शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में खरंजा निर्माण नहीं कराया गया है मेरे परिवार में सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए दिए लेकिन मेरी बेटी का आयुष्मान नहीं बनाया जा रहा जो कि उसकी तबीयत खराब रहती है उसे आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें मिली जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया वाकी शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस रिंकू राही, महावन एसडीएम आदेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार साबिका शर्मा,नायब तहसीलदार प्रदुम्न शर्मा, पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी, रंधीर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।