मथुरा। नगर निगम के पार्षदों ने एक बार फिर महापौर के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है। सोमवार को नगर निगम के सभागार में हुई पार्षदों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि महापौर द्वारा शीघ्र ही बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई तथा 15वें वित्त आयोग से समस्त 70 वार्ड में प्रत्येक वार्ड में 60 लाख रुपए से होने वाले विकास कार्यों की पत्रावली स्वीकृत नहीं की गई तो सभी पार्षद नगर निगम कार्यालय पर धरना देने को विवश होंगे। इस बैठक में करीब 65 पार्षद शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने हस्ताक्षरों एक-एक पत्र महापौर को प्रेषित किया है।
पत्र में अवगत कराया गया है कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की बोर्ड बैठक /अधिवेशन विगत 13 सित. 2024 को वृन्दावन स्थित होटल हेरिटेज में आहूत की गयी थी जिसकों करीब 04 माह से अधिक का समय हो चुका है। आगामी बोर्ड बैठक न होने के कारण नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के समस्त 70 वार्डों का विकास एक दम ठप्प हो गया हैं। विकास कार्य न होने के कारण वार्डों की जनता विकट समस्याओ से जूझ रही हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी मथुरा-वृन्दावन के समग्र विकास को लेकर काफी गंभीर है तथा विकास क्रार्य हेतु भरपूर धनराशि भेज रहे हैं। अधिवेशन के सम्बन्ध में पार्षदों ने संयुक्त हस्ताक्षर करके लिखित में ज्ञापन 02 दिसं 24 को दिया था लेकिन अभी तक उक्त के सम्बन्ध में कोई प्रतिकिया नही की गयी हैं और न ही कोई बोर्ड बैठक /अधिवेशन बुलाया हैं। जो उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 88 का खुला उल्लघन है। आगामी बोर्ड बैठक/अधिवेशन एवं 15 वे वित्त की पत्रावली पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान नही की गयी तो मजबूर होकर पार्षद नगर निगम कार्यालय मथुरा पर धरने पर बैठने को विवश होगे।
पत्र के अंत में आग्रह किया गया है कि जनहित में अविलम्व बोर्ड बैठक/अधिवेशन बुलाये जाने एवं 15 वे वित्त से समस्त 70 वार्डो के विकास कार्यों की बनी हुई (60 लाख प्रति वार्ड) की पत्रावली पर स्वीकृति प्रदान कर दे ताकि सभी सभी वार्डों में विकास कार्य हो सकें।
इस बैठक की अध्यक्षता निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत ने की जबकि संचालन भाजपा पार्षद दल के नेता वरिष्ठ पार्षद चौधरी राजवीर सिंह द्वारा किया गया।
बैठक के पश्चात नगर आयुक्त शशांक चौधरी को सभी पार्षदों ने इस संबंध में ज्ञापन दिया। बैठक में पार्षद ठाकुर तेजवीर सिंह नीरज वशिष्ठ तिलकबीर सिंह नीनू कुंज बिहारी राधा कृष्ण पाठक शशांक शर्मा राकेश भाटिया राजीव कुमार सिंह बृजेश खरे सुमित गौतम यतेंद्र माहौर लक्ष्मण सैनी धनंजय लोधी मनोज कुमार शर्मा संतोष पाठक लीला प्रधान चंदन आहूजा मुन्ना मलिक विकास दिवाकर देवेंद्र कुमार संजय अग्रवाल कुलदीप पाठक गुलशन कुमार अंकुर गुर्जर हनुमान सिंह धर्मेंद्र नौहवार धर्मेश तिवारी कृष्ण चौधरी आदि पार्षद मौजूद रहे।