नगर पंचायत ने सफाई अभियान चलाकर गली- मोहल्ले किये सेनेटाइज
राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । जनपद में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन और राया नगर पंचायत सक्रिय हो गया है जिसको लेकर अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश शासन के सख्त आदेश पर सोशल डिस्टनसिंग और विना मास्क के घूम रहे लोगो के चालान काटे और कस्वे में विशेष सफाई अभियान चलाया। राया थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल के दिशा निर्देशन मे कस्बा प्रभारी अजय अबाना ने नेहरू पार्क चौराहे कटरा बाजार बलदेव रोड मांट चौराहे पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो के सौ-सौ रूपए के चालान काटने की कार्यवाही की इससे बाजार मे हड़कम्प मच गया और दुकानदारों ने चालान से बचने के लिए तुरंत मास्क अंगोछा बाँध लिया।
उधर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार ने कस्वे के वार्ड संख्या दो, चार और दस में विशेष सफाई अभियान चलवा कर गली मोहल्ले को सेनेटाइज करवाया और दवा का छिड़काव कराया। ईओ श्री दीक्षित ने बताया सफाई अभियान प्रत्येक वार्ड में चलाया जायेगा। इस दौरान सफाई नायक मुनेश कुमार जीतू चौहान प्रकाश सोनू आदि कर्मचारी मौजूद थे।