मथुरा । अग्रवाल क्लब परिवार के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ठिठुरटी सर्द रात में फुटपाथ पर अपना जीवन बसर कर रहे खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को कंबल रजाई स्वेटर टोपी, मोजे आदि बांटने का कार्यक्रम चला रखा है जो कि अनवरत जारी है ।
इस संबंध में समाजसेवी अजय कांत गर्ग ने बताया कि फुटपाथ पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना जीवन बसर करते हैं खुले आसमान में ठंडी रातों में उनके पास ठंड से बचने का कोई खास साधन नहीं होता ऐसे लोगों के लिए तीनों संस्थाओं ने अभियान चला रखा है जिसके तहत सदस्य रात को 9:00 बजे शहर के विभिन्न मार्गो में विभिन्न स्थानों पर जाकर फुटपाथों सोते हुए लोगों को गर्म कपड़े वितरित करते हैं ताकि उनको ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान मकर संक्रांति तक चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में अनुराग मित्तल महेश मित्तल सर्राफ विनोद अग्रवाल मनीष अग्रवाल लैमिनेटर, दीपक अग्रवाल निवाड़ वाले मोनू मित्तल मुकुट वाले जीतू गर्ग श्रीमती दीप्ति अग्रवाल श्रीमती अंकिता गोयल आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है मथुरा वृंदावन सहित अनेक स्थानों पर अभी तक यह श्रृंखला चालू है जिसके तहत रात को फुटपाथ पर सो रहे लोगों को अपने हाथों से पदाधिकारी एवं सदस्य गर्म कपड़े कंबल आदि प्रदान करते हैं।